हार्ट अटैक होने से पहले निम्न लक्षण दिखाई देते हैं
– सीने या हाथ में दबाव, खिंचाव, दर्द या सनसनाहट महसूस होना जो की सीने और हाथ से होते हुए गर्दन और पीठ तक पहुंच जाती है।
– अचानक चक्कर आना, अपच, सीने में जलन (Chest pain) या पेट के निचले हिस्से में दर्द होना।
– सांस (Breathing) लेने में तकलीफ होना।
– पसीना (Sweating) आना।
– थकावट और अचानक घबराहट होना।