dr prakash chandwani
Heart Attack vs Panic Attack

Heart Attack vs Panic Attack

Heart Attack vs Panic Attack घबराहट और सीने में दर्द उठने पर सबसे पहले हमारा शक़ हार्ट अटैक पर ही जाता है। हालांकि हर बार जरूरी नहीं कि वजह हार्ट अटैक ही हो। पैनिक अटैक के लक्षण भी काफी कुछ हार्ट अटैक से मिलते हैं। ऐसे में आइए आज जानें कि लक्षण दिखने पर कैसे समझें कि संकेत हार्ट अटैक के हैं या पैनिक अटैक के।

हार्ट अटैक और पैनिक अटैक में अंतर!

– पैनिक अटैक किसी भी वक्त आ सकता है, चाहे आप आराम कर रहे हों या आप सो रहे हों।
– हार्ट अटैक तब आता है जब आप बहुत ज्यादा काम कर रहे हो और हार्ट अटैक सिर्फ सीने तक ही नहीं रहता है बल्कि कई लोगों के यह दर्द हाथ और गर्दन तक पहुंच जाता है।

आज ही परामर्श लें:-
2 लाख से भी अधिक कार्डियक प्रोसीजर (भारत में सर्वाधिक रोटाबलेशन)
जयपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ!
Dr.Prakash Chandwani
Cardiologist in Jaipur
Heart Doctor in Jaipur 
MBBS, MD, DM (Cardiology)
FACC, FSCAI (USA), FESC
25 वर्षों का अनुभव